कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो दो दिनों से भारत में फंसे, इस दिन लौटेंगे वापस

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो
Published on

नई दिल्ली: देश में जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो चुका है। सभी मेहमान अपने-अपने देश लौट चुके हैं। लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अभी तक भारत में ही हैं। इसका कारण उनके विमान का खराब होना है। दरअसल, कनाडा के पीएम के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से वह भारत में ही फंस गए। उनका विमान कनाडा रवाना नहीं हो सका। अब उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

विमान में अचनाक आई तकनीकी खराबी

जिस विमान से कनाडाई पीएम जाने वाले थे वह 35 साल पुराना है। उस विमान का नाम सीसी-150 पोलारिस (फ्लांइग ताज महल) है। साल 1990 से ही इस विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है। वह रविवार शाम को कनाडा लौटने वाले थे लेकिन अचानक विमान में खराबी आ गई। जिसके बाद वह जा नहीं सके।

लंडन के रास्ते भारत आ रहा है विमान

अब उनके लिए एक वैकल्पिक विमान (सीसी-150 पोलारिस) मंगाया गया है। यह विमान लंदन के रास्ते भारत आ रहा है। इसी विमान से जस्टिन ट्रूडो आज रात तक कनाडा रवाना हो सकते हैं। बता दें कि पीएम ट्रूडो अपने परिवार के साथ एक होटल में ठहरे हैं जहां वह पहले से थे।

सेल्फ डिफेंस सिस्टम से लैस है पीएम ट्रूडो का विमान
जानकारी के मुताबिक लंदन के रास्ते पीएम ट्रूडो का विमान भारत आ रहा है। इस विमान इतना सुरक्षित है कि इसमें सेल्फ डिफेंस सिस्टम लगाया गया है। विमान में कुल 240 पैसेंजर्स के बैठने की क्षमता है। वहीं इसकी रेंज 10,000 किलोमीटर है। इसके अलावा विमान के ऑपरेटिंग में प्रति घंटा 1 लाख डॉलर का खर्च आता है। ख़बरों के अनुसार 90 के दशक के समय में कनाडा के तत्कालीन विपक्षी नेता जीन चेरेतिन ने इसका विमान का नाम 'फ्लाइंग ताज महल' रखा था। बता दें कि जी-20 सम्मेलन के खत्म होने के बाद रविवार को ही सारे मेहमान वापस लौट चुके थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in