अमेरिका की ‘गोल्डन डोम’ रक्षा प्रणाली में शामिल होने पर बातचीत कर रहा कनाडा : कार्नी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने दिया बयान
अमेरिका की ‘गोल्डन डोम’ रक्षा प्रणाली में शामिल होने पर बातचीत कर रहा कनाडा : कार्नी
Published on

टोरंटो : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भावी ‘गोल्डन डोम मिसाइल’ रक्षा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अमेरिका से बातचीत कर रही है। कुल 175 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली यह बहुस्तरीय प्रणाली अमेरिकी हथियारों को पहली बार अंतरिक्ष में ले जाएगी। ट्रंप ने उम्मीद जताई थी कि 2029 में उनके कार्यकाल के अंत तक यह प्रणाली पूरी तरह से लागू हो जाएगी। कार्नी ने कहा, ‘क्या यह कनाडा के लिए अच्छा विचार है? हां, कनाडाई लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना अच्छी बात है।’ उन्होंने इस बारे में ट्रंप से बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है।

ट्रंप ने बताया कि कनाडा सरकार ने उनके प्रशासन से संपर्क कर संकेत दिया है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहती है और वह ओटावा के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कनाडा इसमें उचित योगदान दे। कार्नी ने सचेत किया कि कनाडा को ‘निकट भविष्य’ में संभावित मिसाइल खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

चार चरणों में काम करेगा गोल्डन डोम

‘गोल्डन डोम’ के तहत किसी संभावित हमले के सभी चार प्रमुख चरणों में मिसाइलों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए जमीन एवं अंतरिक्ष आधारित क्षमताओं को मजबूत करने की परिकल्पना की गई है। ये चार चरण हैं- प्रक्षेपण से पहले मिसाइल का पता लगाना एवं उन्हें नष्ट करना, उड़ान के शुरुआती चरण में उन्हें रोकना, हवा में उन्हें बीच में ही रोक देना या लक्ष्य की ओर पहुंचते समय अंतिम मिनटों में उन्हें रोकना।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in