कोरापुट : ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार सुबह एक बस के पलट जाने से चार यात्रियों की मौत हो गयी और 40 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बोइपारीगुडा थाना क्षेत्र में गुप्तेश्वर के पास डोकरीघाट में तड़के करीब साढ़े पांच बजे हुआ।बस कटक के नियाली से लगभग 50 श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तेश्वर मंदिर जा रही थी।बीएसएफ और पुलिस ने घायल यात्रियों को बचाया तथा उन्हें बोइपारीगुडा अस्पताल में भर्ती कराया। संदेह है कि पहाड़ी सड़क के कठिन मोड़ पर वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया।मृतकों में एक 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से कई ने अपने हाथ और पैर खो दिए हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
कोरापुट में बस पलटी, 4 की मौत, 40 घायल
Visited 12 times, 1 visit(s) today