जम्मू कश्मीर: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की हुई दर्दनाक मौत | Sanmarg

जम्मू कश्मीर: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

डोडा: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार(15 नवंबर) को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।  40 यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल कर 300 फुट खाई में गिर गई। घायलों को किश्तवाड़ और डोडा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई। राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मौके पर अधिकारी राहत बचाव के काम में जुटे हुये हैं। घायलों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है।

किश्तवाड़ और डोडा में घायलों को कराया भर्ती

जितेंद्र सिंह ने भी कहा कि घायलों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जा रही है। एक्स पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट कर हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डोडा के अस्सर में दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में गहरा सदमा और दुख पहुंचा है। हादसे में शिकार लोगों के प्रति गहरी संवेदना और आशा है कि प्रशासन बचाव कार्यों में तेजी लाएगा।

 

Visited 84 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर