संसद की सुरक्षा में सेंध काफी गंभीर मामला है : प्रधानमंत्री मोदी

संसद की सुरक्षा में सेंध काफी गंभीर मामला है : प्रधानमंत्री मोदी
Published on

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध काफी गंभीर मामला है और विपक्ष को इस मामले को लेकर विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए। मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है और कड़े कदम उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों और उनके मकसद की गहराई तक पहुंचना भी उतना ही जरूरी है।
घटना को 'पीड़ादायक और चिंताजनक' बताया
मोदी ने सुरक्षा में सेंध की इस घटना को 'पीड़ादायक और चिंताजनक' बताया। उन्होंने कहा 'सभी को एकसाथ समाधान खोजने का प्रयास करना चाहिए। ऐसे मुद्दे पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'संसद में जो घटना हुई उसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं आंकना चाहिए।' उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले को लेकर पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
क्या है मामला ?
आपको बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए थे। विपक्षी दल गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले पर बयान देने की मांग कर रहे हैं, कुछ नेताओं ने शाह के इस्तीफे की भी मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in