सिंदूर लगाकर मेट्रो में पहुंचा लड़का, लेडीज सीट पर बैठने के बाद वायरल हुआ वीडियो | Sanmarg

सिंदूर लगाकर मेट्रो में पहुंचा लड़का, लेडीज सीट पर बैठने के बाद वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के कई वीडियोज आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जाने कितने वीडियो हर रोज आंखों के सामने दिखाई देते होंगे। मेट्रो ट्रेन के अंदर कभी कोई डांस करता नजर आता है तो कभी कोई लड़ाई करता नजर आने लगता है। इस बीच एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप एकदम हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में एक लड़का मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठ जाता है।
मांग में सिंदूर और चोटी बांधकर मेट्रो में घुसा लड़का
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की मांग में सिंदूर लगाए एक लड़का मेट्रो के अंदर महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर पहुंच जाता है, जहां पर पहले से कुछ महिलाएं बैठी रहती हैं। ऐसे में वह एक लड़की को सीट से उठने के लिए कहता है और लड़की के सीट से उठते ही वह वहां जाकर बैठ जाता है। वीडियो में देखा गया कि उसे ऐसा करता देख आसपास के लोग हैरान रह जाते हैं।
वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लड़के ने रील बनाने के लिए ऐसा किया है, जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है, उसे पर इस तरह के न जाने कितने वीडियो डाले गए हैं। बता दें कि इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे। कुछ लोगों ने कहा कि अरे भाई तुम वीडियो अच्छी बनाते हो लेकिन इस पोस्ट मत किया करो। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि अब बस यही रह गया है।

 

Visited 192 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर