

लंदन/ हैदराबाद : हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद उसे फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर 4,000 किलोमीटर वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विमान संख्या एलएच752 रविवार को जर्मनी से स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.14 बजे रवाना हुआ था और इसे देर रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन उड़ानों पर निगरानी संबंधी डेटा में उड़ान के कुछ घंटों बाद ही विमान के मार्ग में परिवर्तन देखा गया। लुफ्थांसा ने कहा कि यात्रियों को रात्रि में फ्रैंकफर्ट में ठहराया गया है और वे सोमवार सुबह हैदराबाद के लिए फिर से उड़ान भर सकते हैं। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान एलएच752 को अपने प्रस्थान बिंदु पर बुलाना पड़ा।’ इसमें कहा गया, ‘लुफ्थांसा के यात्रियों और विमान कर्मी दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभावित यात्रियों को फ्रैंकफर्ट में ठहराया गया है और आज वे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।’ हैदराबाद में हवाई अड्डे के सूत्रों ने सोमवार को कहा, ‘लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 752 में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल 15 जून 2025 को शाम 6.01 बजे हैदराबाद हवाईअड्डे को प्राप्त हुआ।’ उन्होंने कहा कि एक समिति का गठन किया गया है और मानक संचालन प्रक्रिया अपनाई गयी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर एयरलाइन को मूल विमानपत्तन या नजदीकी हवाई अड्डे पर लौटने की सलाह दी गयी। विमान में सवार एक यात्री ने रविवार को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे से बताया कि उनसे कहा गया है कि ‘हैदराबाद ने विमान को वहां उतरने के लिए अनुमति नहीं दी है।’ अमेरिका से हैदराबाद में अपनी मां से मिलने आ रही यात्री ने कहा, ‘यह उड़ान सामान्य थी और हवा में करीब दो घंटे तक घूमने के बाद हमें बताया गया कि हम फ्रैंकफर्ट लौट रहे हैं।’ हैदराबाद एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विमान के वापस लौटने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान के भारतीय वायुक्षेत्र में पहुंचने से पहले ही बम की धमकी मिल चुकी थी। इस वजह से इसे भारतीय क्षेत्र में घुसने ही नहीं दिया गया और वहीं लौटा दिया गया जहां से यह आ रहा था।
रविवार को लंदन लौटा था ब्रिटिश एयरवेज का विमान
इससे पहले रविवार को चेन्नई जाने वाला ब्रिटिश एयरवेज का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच उड़ान से ही लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे लौट गया। ब्रिटिश एयरवेज ने कहा, ‘तकनीकी समस्या की रिपोर्ट के बाद विमान को एहतियाती मानकों के अनुसार हीथ्रो वापस लाया गया।’
13 जून को भी ऐसी ही घटना
गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना 13 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट के साथ हुई थी। फ्लाइट एआई 379 फुकेत से नयी दिल्ली आ रही थी। इस विमान को भी उड़ान के कुछ ही देर बाद वापस फुकेत में ही लैंडिंग करनी पड़ी थी। अधिकारियों ने कहा है कि इन दोनों ही घटनाओं की जांच की जा रही है।
दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का विमान हांगकांग लौटा
मुंबई : एअर इंडिया के एक ड्रीमलाइनर बोइंग विमान के दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसमें तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद सोमवार को उसे हांगकांग लौटना पड़ा। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान संख्या एआई 315 हांगकांग में सुरक्षित तरीके से उतरी और सभी यात्री भी उसमें से उतर चुके हैं। विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। उड़ान हांगकांग से दोपहर 12.16 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई और इसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे दिल्ली में उतरना था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार.कॉम’ के अनुसार, यह उड़ान लगभग 3.5 घंटे की देरी से रवाना हुई थी। इसका निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 8.50 बजे था। एअर इंडिया ने कहा, ‘16 जून 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली उड़ान संख्या एआई315 तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद हांगकांग लौट गयी। विमान हांगकांग में सुरक्षित रूप से उतरा और एहतियात के तौर पर इसकी जांच की जा रही है। यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बनाई गयी है।’ उसने कहा, ‘हम इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।’