RBI ऑफिस सहित 11 जगहों पर बम धमाके की धमकी, जांच में जुटी पुलिस | Sanmarg

RBI ऑफिस सहित 11 जगहों पर बम धमाके की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Fallback Image

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। RBI ऑफिस के अलावा HDFC बैंक (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक सहित 11 जगहों को बम धमाके के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई है। इन सभी जगहों पर पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

RBI ऑफिस को एक धमकी से भरा ईमेल आया, जिसमें कई जगहों पर बम रखने का दावा किया गया था। सूत्रों ने बताया कि ईमेल में लिखा था कि आरबीआई ऑफिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम रखा गया है।  ईमेल के माध्यम से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई। मुंबई में कुल 11 जगह बम रखे होने की धमकी दी गई है। इस ईमेल के मुताबिक, धमाका आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब होना था। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने सभी जगह जाकर जांच की लेकिन कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इस संदर्भ में MRA मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

Visited 82 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर