बॉबी देओल ने 'इक्कीस' स्क्रीनिंग में पिता धर्मेंद्र की शर्ट पहनकर दी भावुक श्रद्धांजलि

बॉबी देओल ने 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने पिता, लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को एक बहुत ही इमोशनल श्रद्धांजलि दी।
बॉबी देओल ने 'इक्कीस' स्क्रीनिंग में पिता धर्मेंद्र की शर्ट पहनकर दी भावुक श्रद्धांजलि
Published on

मुंबई : बॉबी देओल ने 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने पिता, लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को एक बहुत ही इमोशनल श्रद्धांजलि दी। यह फिल्म देओल परिवार के लिए बहुत ज़्यादा इमोशनल वैल्यू रखती है। मुंबई में हुए इस इवेंट में यादों और सेलिब्रेशन का एक भावुक पल बन गया, जब बॉबी ने स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र की शर्ट पहनकर अपने पिता को बहुत ही पर्सनल तरीके से सम्मान दिया।

इस जेस्चर पर सबका ध्यान गया। जब बॉबी वेन्यू पर पहुंचे, तो वह काफी इमोशनल दिख रहे थे, फैंस और मीडिया के लोगों ने तुरंत उनके कपड़ों की अहमियत को समझ लिया। यह सिंपल लेकिन पावरफुल काम बॉबी और उनके पिता के बीच मज़बूत रिश्ते का प्रतीक था और भारतीय सिनेमा में धर्मेंद्र की बड़ी विरासत की याद दिलाता था। उस शाम की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, और कई लोगों ने बॉबी की इस दिल को छू लेने वाली श्रद्धांजलि के लिए उनकी तारीफ की।

दूसरे बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इस मौके को और भी खास बना दिया। धर्मेंद्र के पुराने दोस्त सलमान खान आए और दिवंगत एक्टर के पोस्टर के पास कुछ देर रुके, उनके चेहरे पर सच्ची भावनाएं दिख रही थीं। वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी, हाथ जोड़कर सम्मान दिया और प्यार भरे हाव-भाव दिखाए जो सोशल मीडिया पर छा गए। रेड कार्पेट पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा, जीतेंद्र, तब्बू, फातिमा सना शेख, मनीष मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह और बेटे विवान के साथ और कई दूसरे लोग भी आए, जो धर्मेंद्र की विरासत का सम्मान करने और फिल्म का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in