

नई दिल्ली : कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं और इसकी वजह है उनकी फैक्ट्री में एक रोबोट द्वारा इंजीनियर पर किया गया हमला। अमेरिका के टेक्सास स्थित टेस्ला की फैक्ट्री में खराबी के बाद एक रोबोट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमला कर दिया। इस इंजीनियर को काफी चोट आईं और फैक्ट्री में फर्श पर खून ही खून बिखरा दिया।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर रोबोट का अटैक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस रोबोटिक मशीन ने इंजीनियर पर हमला किया, उसे एल्युमिनियम कार के हिस्सों को पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया था। लेकिन इस रोबोट में कुछ खामी आई और इसने पास खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया। यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर उस समय दो अन्य रोबोट के लिए सॉफ्टेवयर प्रोग्रामिंग सेट कर रहा था। रोबोट ने इस तरह कर्मचारी को पकड़ा की धातु वाले पंजे उसकी पीठ और हाथ में घुस गए और फैक्ट्री के फर्श पर खून फैल गया। इमरजेंसी बटन दबाकर दूसरे कर्मचारियों ने रोबोट को रोका। इसके बाद घायल इंजीनियर खुद को रोबोट की पकड़ से अलग कर पाया।
बता दें कि यह घटना 2021 है और रिपोर्ट में इंजरी रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है। यह रिपोर्ट ट्रैविस काउंटी की हेल्थ अथॉरिटीज के साथ-साथ संघीय अधिकारियों को पेश की गई थी।