मुआवजा नहीं मिलने पर एनएच - 29 पर नाकाबंदी

कोहिमा-जेसामी 2 लेन सड़क निर्माण से प्रभावित पीड़ित भूस्वामियों का फैसला
बदहाल एनएच-29
बदहाल एनएच-29
Published on

कोहिमा : कोहिमा-जेसामी 2 लेन सड़क निर्माण से प्रभावित पीड़ित भूस्वामियों ने अधिकारियों द्वारा क्षतिपूर्ति का भुगतान न किए जाने का हवाला देते हुए गुरुवार, 17 जुलाई को सुबह 6:00 बजे से पैकेज 2, 3, 4 और 5 से राष्ट्रीय राजमार्ग 29 को पूरी तरह से नाकाबंदी करने की घोषणा की है।

जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, पीड़ित भूस्वामियों के संयोजक, कुवेलुई चुझो ने कहा कि नाकाबंदी का निर्णय मुआवजे के भुगतान की समय सीमा समाप्त होने के बाद लिया गया है, जो ‘शुरुआत में 15 जुलाई 2025 के लिए निर्धारित थी।’

बयान में कहा गया है, ‘जब तक फेक के उपायुक्त से व्यक्तिगत रूप से यह पुष्टि नहीं हो जाती कि एनएचआईडीसीएल से उनके खाते में क्षतिपूर्ति राशि जमा कर दी गयी है, तब तक नाकाबंदी लागू रहेगी।’ भूस्वामियों ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान केवल सुरक्षा बलों, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं और चिकित्सा आपात स्थितियों को ही छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नाकाबंदी ‘निर्माण परियोजना से प्रभावित भूस्वामियों को देय मुआवजे के अनसुलझे मुद्दे’ की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए की जा रही है। नाकाबंदी के मद्देनजर, जनता से यात्रा सलाह का पालन करने और एनएच-29 के प्रभावित हिस्से से बचने का आग्रह किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे फेक-प्फुट्सेरो-कोहिमा मार्ग से ज़ुकेत्सा या चेथेबा होते हुए जाएं और इसके विपरीत लौटेंगे। बयान में आगे कहा गया है, ‘भूस्वामी नाकाबंदी के कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और इस मामले के समाधान के लिए जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इस महत्वपूर्ण मोड़ पर आपके सहयोग की बहुत सराहना की जाती है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in