कोच्चि : केरल के कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाकों में दो महिलाओं की मौत हो गई और 52 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत नाजुक है। धमाका उस वक्त हुआ जब सैकड़ों लोग तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन अवसर पर एकत्र हुए थे। रविवार सुबह 9.40 बजे कलमश्शेरि में जमराह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ। घटना के समय वहां करीब 2,300 लोग मौजूद थे। धमाकों के बाद राज्य भर में पुलिस और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।
धमाका आईईडी से हुआ : केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेख दरवेश साहब ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट आईईडी के कारण हुआ। मामले की जांच जारी है। विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा। घटनास्थल की जांच राज्य आतंकवाद-रोधी दस्ते और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) समेत कई एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
कुल 3 धमाके हुए: तीन धमाके हुए, जिनमें से दो जोरदार और तीसरा कम तीव्रता का था। इस बात अभी पुष्टि नहीं की गयी है कि विस्फोटक को रखने के लिए ‘टिफिन बॉक्स’ का इस्तेमाल किया गया था। जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है। जीजीप ने कहा कि जांच के इस आरम्भिक चरण में यह कहना मुश्किल है कि यह आतंकी धमाका है या नहीं।
सोशल मीडिया पर उकसावे या घृणा संदेश पर कड़ी कार्रवाई होगी : डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उकसावे या घृणा वाले संदेश का प्रसार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया। वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोच्चि जिले के कलामासेरी में एक ‘कन्वेंशन सेंटर’ में रविवार को हुए धमाके के बाद सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विजयन ने सोमवार को पूर्वाज़्न 10 बजे सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री के सम्मेलन भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। धमाके के बाद मची अफरातफरी के बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने उस भयानक मंजर को बयां किया, जिससे स्थानीय प्रार्थना सभा स्थल पर सदमा और शोक की लहर दौड़ गयी। प्रार्थना केंद्र के बाहर सैकड़ों लोग जमा थे और चेहरों पर चिंता के भाव और आंखों में आंसू थे, जबकि अंदर छाई निराशा और रहस्य के बीच, पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी घायलों की तलाश कर रहे थे।
दिल्ली में गिरजाघरों, मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गईः केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए धमाके के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्य बाजारों, गिरजाघरों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से लगे सीमावर्ती इलाकों में पुलिस दलों को नाकाबंदी करने के लिए कहा गया है।