भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी ‘Z' श्रेणी की सुरक्षा

दो दिन पूर्व फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी
भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी ‘Z' श्रेणी की सुरक्षा
Published on

नई दिल्ली : भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा को खतरे की आशंका के आकलन के बाद ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी कर दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम सुरक्षा बढ़ाने के विशिष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन खतरे का गहन आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है। ‘जेड’ श्रेणी में 20 से 22 कर्मियों की सुरक्षा होगी, जिसमें चार से छह कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे। नेता के काफिले के साथ एक पायलट वाहन भी रहेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। तब उनकी सुरक्षा में करीब 8 से 10 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को धमकी भरा फोन आया है। इससे पहले भी उन्हें इस तरह के कॉल आ चुके हैं। पुलिस उस नंबर की भी जांच कर रही थी। अब उन्हें वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी कर दिया गया है।

बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार : वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। उनके कार्य पर भरोसा करते हुए पार्टी हाईकमान ने उन्हें मई 2023 में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में स्थायी रूप से नियुक्त किया गया था। इससे पहले वो कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए काफी मेहनत की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला बोला। नतीजा ये रहा कि 2020 में महज 8 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने इस बार के चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in