

चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत जिले में एक स्थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र जवाहर के रूप में हुई है जो सोनीपत के मुंडलाना मंडल के भाजपा अध्यक्ष थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात हमलावर ने शुक्रवार रात सुरेंद्र जवाहर पर गोली चलाई। सीसीटीवी फुटेज में जवाहर जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसते दिखते हैं, लेकिन हमलावर ने उनका पीछा किया और उन्हें गोली मार दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहर को पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स ने स्टोर के अंदर दौड़ाकर गोली मारी। जमीन के विवाद को लेकर हुई इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हमलावर ने सुरेंद्र जवाहर के सिर को निशाना बनाकर एक के बाद एक 3 गोलियां दागी थीं जिससे भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गयी।
पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पड़ोस का ही रहने वाला है और भाजपा नेता से जमीन को लेकर उसकी पुरानी रंजिश थी। बताया जाता है कि सुरेंद्र जवाहर ने पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर विवाद चल रहा था। हमलावर ने शुक्रवार की रात कथित तौर पर भाजपा नेता के सिर को निशाना बनाकर 3 गोलियां मारी थीं जिनमें से एक गोली सुरेंद्र जवाहर के सिर पर और दूसरी गोली उनके पेट में लगी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।