भुवनेश्वर: ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी BJD के एक विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नेता जी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे लेकिन इसके बाद जो होता है वहां मौजूद हर किसी को हैरान कर देता है।
दरअसल, युवाओं ने एक नेताजी को टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद नेता जी बैटिंग करने के लिए पिच पर उतरते हैं और बल्लेबाजी करने लगते हैं। इस दौरान वह शॉट मारने के चक्कर में औंधे मुंह गिर जाते हैं। उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह खुद को संभालने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन संभलते-संभलते तो वह गिर ही पड़ते हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों की हंसी रुक ही नहीं रही थी। सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो ओडिशा BJD के विधायक भूपेंद्र सिंह कालाहांडी की है। वीडियो को देखने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं और नेता जी के इस हालत पर हंस रहे हैं।
Heavy batsman 😭😭 pic.twitter.com/CZnfridTjv
— Aman_Chain 🇮🇳 (@Amanprabhat9) December 27, 2023
अस्पताल में चल रहा है इलाज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब नारला के विधायक सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विधायक को सिर पर चोट लगी है। 72 वर्षीय भूपेंद्र सिंह को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।