

चंडीगढ़ : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित महत्वपूर्ण सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि फगवाड़ा (जिला कपूरथला) निवासी हिमांशु सूद दुबई में रह रहे नमित शर्मा के इशारों पर काम कर रहा था। नमित शर्मा, गैंगस्टर बिश्नोई का करीबी सहयोगी बताया जाता है। डीजीपी ने बताया कि हिमांशु सूद के पास से 3 पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद किए गए हैं।
डीजीपी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘हाल में, हिमांशु सूद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नमित शर्मा के निर्देश पर हरिद्वार में एक होटल मालिक पर गोलीबारी की थी। उसे मध्य प्रदेश और कपूरथला में 2 अन्य लोगों को निशाना बनाने का भी काम सौंपा गया था।’ उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इस लक्षित हत्या मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया और जनसुरक्षा से संबंधित एक गंभीर खतरे को टाल दिया। डीजीपी ने कहा कि गिरोहों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ चल रहे अभियान में यह गिरफ्तारी एक और बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया, ‘2 पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद किए गए हैं।’ पुलिस के अनुसार, अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने बताया कि अन्य साथियों की पहचान करने और गिरोह की और गतिविधियों तथा अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।