

नई दिल्ली – जियो यूजरस के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू कर दी है। जियो की नई सर्विस का नाम VONR है। जियो टेलिकॉम सेक्टर की पहली ऐसी कंपनी है जिसने VONR सर्विस शुरू कर दी है। VONR का फुल फॉर्म वॉइस आवर न्यू रेडियो है। जियो ने इस सर्विस को केवल अपने 5G यूजर्स के लिए पेश किया है। वॉइस आवर न्यू रेडियो एक खास कॉलिंग टेक्नोलॉजी है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए जियो सिम इस्तेमाल करना होगा। जियो ने यह सर्विस लाके Airtel और Vodafone Idea को बड़ा झटका दिया है।
क्या है VONR ?
आपको बता दें कि वर्तमान समय में सभी टेलिकॉम केपनियां कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए VoLTE यानी Voice Over LTE का इस्तेमा करती हैं। वॉइस आवर न्यू रेडियो इससे अलग है। इसको लाकर जियो सभी से आगे बढ़ चूका है। VoLTE के फीचर्स जहां सिर्फ 4G नेटवर्क से जुड़े होते हैं वहीं VONR के लिए 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। VONR में आपको VoLTE के मुकाबले ज्यादा अच्छा और बेहतर क्वालिटी में कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। VONR टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड में आने वाली नॉइज को खत्म करके HD क्वालिटी में आवाज उपलब्ध कराता है। इससे अच्छा कम्यूनिकेशन हो पाता है। इसके साथ ही यह टेक्नोलॉजी नेटवर्क एफिशिएंसी को भी बेहतर बनाती है।