गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी अब दिल्ली पुलिस नहीं, CISF करेगी

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी अब दिल्ली पुलिस नहीं, CISF करेगी

Published on

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना ने देशवासियों को हैरान कर दिया था। जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने पूरे परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद भवन परिसर के सर्वेक्षण का निर्देश दिया। जिससे व्यापक आधार पर CISF सुरक्षा और दमकल शाखा की नियमित तैनाती की जा सके। केंद्र सरकार के मंत्रालयों की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ की सरकारी भवन सुरक्षा (जीबीएस) इकाई के विशेषज्ञ और वर्तमान संसद सुरक्षा टीम के अधिकारियों के साथ सीआईएसएस के अग्निशमन और बचाव अधिकारी इस सप्ताह के अंत में सर्वेक्षण शुरू करेंगे।

व्यापक सुरक्षा घेरे में लाया जाएगा संसद परिसर

सूत्रों के मुताबिक नए और पुराने दोनों संसद परिसर और उनकी संबद्ध इमारतों को CISF के व्यापक सुरक्षा घेरे में लाया जाएगा। जिसमें संसद सुरक्षा सेवा (पीएसएस), दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसद ड्यूटी समूह (पीडीजी) के मौजूदा दल भी मौजूद होंगे।

CISF के घेरे में है एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा

CISF एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) है जो वर्तमान में परमाणु और एयरोस्पेस डोमेन (उड़ान उद्योग संबंधी) के अंतर्गत प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में कई केंद्रीय मंत्रालयों के भवनों की सुरक्षा करता है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in