बांग्लादेशी PM शेख हसीना की बेटी ने जीता WHO का चुनाव, मिली खास जिम्मेदारी

बांग्लादेशी PM शेख हसीना की बेटी ने जीता WHO का चुनाव, मिली खास जिम्मेदारी
Published on

ढाका: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पेशे से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ वाजेद को बुधवार(01 नवंबर) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए अगला क्षेत्रीय निदेशक बना गया है। डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ अफसर डॉ. शंभू प्रसाद आचार्य दूसरे उम्मीदवार थे। उन्हें नेपाल ने नामांकित किया था। दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र में एक बंद बैठक के दौरान  सदस्य देशों ने वाजेद को पद के ​चुना। इसके लिए मतदान भी हुआ। विश्व स्वास्थ्य निकाय के एक बयान में बताया गया कि नामांकन डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड को उसके 154वें सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। ये अगले साल 22 से 27 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के जिनेवा में होना है। वाजेद 1 फरवरी, 2024 को पद ग्रहण करने वाली हैं।

वाजेद को मिले 8 वोट

ये कार्यकाल चार साल के लिए होगा। क्षेत्रीय निदेशक का कार्यभार संभालने जा रहीं वाजेद के पक्ष में आठ वोट पड़े हैं। वहीं उनके करीबी प्रतिभागी डॉ. शंभू प्रसाद आचार्य को मात्र दो वोटों ही मिले। ऐसा कहा जा रहा है कि वाजेद की इस जीत में भारत की अहम भूमिका रही है। मतदान से पहले उन्होंने भारत के साथ इंडोनेशिया की यात्रा भी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in