ढाका में गिरा बांग्लादेशी वायुसेना का विमान, 19 की मौत

दस मंजिला स्कूली इमारत से टकराया, लगी आग, अफरा-तफरी
ढाका में विमान के दुर्घटनाग्रस्त के बाद बचाव कार्य में लगे दमकलकर्मी ।
Mahmud Hossain Opu
Published on

ढाका : बांग्लादेशी वायुसेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका के उत्तर क्षेत्र में ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विमान कॉलेज की 10 मंजिला इमारत से जा टकराया और उसमें आग लग गई, जिसमें पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 160 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त माइलस्टोन कॉलेज में बच्चे मौजूद थे। विमान गिरने के बाद स्कूल-कॉलेज में अफरातफरी मच गई। मौके पर अग्निशमन और बचाव दलों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह दस मंजिला कॉलेज भवन के पास खड़े थे। दोपहर एक बजे के कुछ ही देर बाद विमान बगल की तीन मंजिला स्कूल इमारत के सामने वाले हिस्से से टकरा गया, जिससे कई छात्र उसमें फंस गए। कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़े। उन्होंने कहा कि मैंने एक घायल छात्र को बाहर निकाला और एक महिला शिक्षक को जली हालत में देखा।

चीन में बना था यह फाइटर जेट : बांग्लादेशी वायुसेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान एक मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह चीन के चेंगदू जे-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे सोवियत यूनियन के एमआईजी-21 की तर्ज पर बनाया गया था। बांग्लादेशी सेना ने 2011 से 2013 के बीच यह फाइटर खरीदा था। इसे थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in