प्रधानमंत्री मोदी का विशेष खत लेकर बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बुधवार को ढाका पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी का विशेष खत लेकर बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर
Published on

ढाका: विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बुधवार को ढाका पहुंचे। दशकों तक बांग्लादेश की राजनीति पर प्रभाव रखने वाली जिया का मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। जिया के जनाजे की नमाज बुधवार अपराह्न दो बजे होगी।

विशेष विमान से सुबह 11:30 बजे ढाका पहुंचे

ढाका स्थित भारतीय मिशन के प्रवक्ता ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘बांग्लादेश संवाद संस्था’ को बताया कि जयशंकर का हवाई अड्डे पर बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने स्वागत किया। एजेंसी ने बताया कि विदेश मंत्री को लेकर एक विशेष विमान पूर्वाह्न 11:30 बजे ढाका पहुंचा।

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष खत लेकर बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर
भारत ने चीन के दावे को नकारा, भारत-पाक युद्ध रुकवाने में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं

एस.जयशंकर ने 'X' पर लिखा

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर जानकारी साझा करते हुए लिखा 'ढाका पहुंचने पर, BNP के एक्टिंग चेयरमैन और बांग्लादेश की पूर्व PM बेगम खालिदा ज़िया के बेटे श्री तारिक रहमान से मुलाकात की। एस.जयशंकर ने यह भी बताया कि इस खास मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पर्सनल लेटर भी रहमान को सौंपा। उन्होंने आगे लिखा कि भारत सरकार और देशवासियों की ओर से खालिदा जिया के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही यह विश्वास जताया कि बेगम खालिदा ज़िया की सोच और मूल्य हमारी पार्टनरशिप के विकास में मार्गदर्शन करेंगे।

दोपहर 3.30 बजे होगा अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार कार्यक्रम मानिक मियां एवेन्यू में होगा जिसमें विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, नेताओं और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। अंतिम संस्कार के बाद खालिदा को राजकीय सम्मान के साथ अपराह्न लगभग 3:30 बजे उनके पति, दिवंगत राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

मंगलवार को खालिदा जिया का हुआ था निधन

तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और लंबे समय तक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी/बीएनपी) की अध्यक्ष रहीं जिया का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। एक आधिकारिक बयान में बताया गया था कि जयशंकर अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष खत लेकर बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर
पीएम मोदी ने दी खालिदा जिया को श्रद्धांजलि, महज औपचारिकता या कूटनीतिक चाल?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in