md_yunus
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनुस

बांग्लादेश में अगले साल अप्रैल माह तक चुनाव होंगे : यूनुस

बीएनपी ने चुनाव कराने की मांग को किया था विरोध-प्रदर्शन
Published on

ढाका : बांग्लादेश में अगले साल अप्रैल तक आम चुनाव होंगे। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि निर्वाचन आयोग समय आने पर विस्तृत रूपरेखा पेश करेगा। यह घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की ओर से इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने की मांग को लेकर हाल ही में किए गए विरोध-प्रदर्शनों के बीच की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय को लेकर जनता और राजनीतिक दलों में काफी उत्सुकता है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, चुनाव दिसंबर से जून के बीच होंगे। सरकार इस समय सीमा में विश्वसनीय तरीके से चुनाव कराने के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के वास्ते लगातार काम कर रही है।

यूनुस ने पिछले साल अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समावेशी चुनाव कराना सरकार की मुख्य जिम्मेदारी है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in