बलोच ने चीन-पाक गठजोड़ पर चिंता जताई, भारत को पत्र लिखा

मीर यार बलोच, एक प्रमुख बलोच नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता, ने बीजिंग–इस्लामाबाद गठजोड़ के गहराते संबंधों को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
बलोच ने चीन-पाक गठजोड़ पर चिंता जताई, भारत को पत्र लिखा
Published on

मीर यार बलोच, एक प्रमुख बलोच नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता, ने बीजिंग–इस्लामाबाद गठजोड़ के गहराते संबंधों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनका दावा है कि आने वाले कुछ महीनों में चीन पाकिस्तान के बलोचिस्तान क्षेत्र में अपनी सैन्य टुकड़ियाँ तैनात कर सकता है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखे एक खुले पत्र में उन्होंने कहा कि बलोचिस्तान दशकों से पाकिस्तान के नियंत्रण में दमन का सामना कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान राज्य-प्रायोजित हिंसा और गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन किए गए हैं।

बलोच राष्ट्रवादी नेताओं ने मई 2025 में पाकिस्तान से स्वतंत्रता की घोषणा की थी। अब मीर बलोच ने यह भी घोषणा की है कि रिपब्लिक ऑफ बलोचिस्तान वर्ष 2026 के पहले सप्ताह में “2026 बलोचिस्तान ग्लोबल डिप्लोमैटिक वीक” मनाएगा, जिसके माध्यम से बलोचिस्तान दुनिया भर के देशों के साथ सीधे संवाद और संपर्क स्थापित करेगा।

जयशंकर को भेजे गए नए साल के मैसेज में, बलूच नेता ने उन कदमों की तारीफ़ की, जिन्हें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2025 में भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए उठाए गए साहसी और पक्के कदम बताया। इस ऑपरेशन ने पिछले साल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के अड्डों को खत्म कर दिया था। मीर बलूच ने इन कदमों को भारत की मिसाल कायम करने वाली हिम्मत और क्षेत्रीय सुरक्षा और न्याय के प्रति पक्की प्रतिबद्धता का सबूत बताया।

इस पत्र का क्या असर होगा?

देशों के बीच डिप्लोमैटिक तनाव

- भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को सीधे संबोधित करके, यह चिट्ठी संकेत देती है कि बलूच नेता अपने मुद्दे को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

- इससे उन देशों के साथ पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो सकते हैं जो बलूचिस्तान में चीन की बढ़ती मौजूदगी को अस्थिर करने वाला मान सकते हैं।

- भारत, अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसे देश पाकिस्तान के प्रति अपने डिप्लोमैटिक रुख और इस क्षेत्र में चीन की भूमिका पर फिर से विचार कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in