पहलगाम के शहीदों को दी गई अंतिम विदाई

सूरत, भावनगर, बालासोर, चंडीगढ़, पुणे, बेंगलुरु, रायपुर, इंदौर, कानपुर व अन्य शहरों में पहुंचाए गये शहीदों के शव
Balasore
ओडिशा के बालासोर जिले के इशानी गांव में अपने पिता प्रशांत सत्पथी की चिता को अग्नि देते हुआ नौ वर्षीय तनुज सत्पथी-
Published on

अहमदाबाद/ कोच्चि/ बालासोर /चंडीगढ़ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। सूरत में मृतक शैलेशभाई कलथिया को बेटे ने मुखाग्नि दी। वहीं, भावनगर में मृतक पिता यतीशभाई सुधीरभाई परमार और बेटे स्मित यतीशभाई परमार का अंतिम संस्कार किया गया। ओडिशा के बालासोर के रहने वाले प्रशांत सत्पथी का भी गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके नौ वर्षीय तनुज ने उन्हें मुखग्नि दी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घोषणा की है कि राज्य सरकार तीनों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। इधर पुणे में मृतक संतोष जगदाले व कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ और भारत भूषण, आंध्र प्रदेश के मधुसूदन राव, जयपुर में सीए नीरज उधवानी, रायपुर में दिनेश मिरानिया, इंदौर के सुशील को रीति रिवाज के साथ अंतिम विदाई दी गई। इधर, मुख्यमंत्री योगी कानपुर के शहीद हुए शुभम द्विवेदी के घर पहुंच कर परिजनों को को इस दुख की घड़ी में हिम्मत बनाये रखने को कहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in