रामदेवरा में बाबा रामदेव का 640वां मेला कल से शुरू, हजारों श्रद्धालुओं की होगी भीड़

रामदेवरा में बाबा रामदेव का 640वां मेला कल से शुरू, हजारों श्रद्धालुओं की होगी भीड़
Published on
जैसलमेर : जैसलमेर जिले के रामदेवरा में बाबा रामदेव का 640वां सालाना मेला आज से शुरू हो गया है, जिसमें कई राज्यों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि बाबा रामसा पीर की समाधि के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट के प्रतिष्ठापन के साथ मेले का शुभारंभ किया गया।
व्यापक सुरक्षा इंतजाम और सुविधा

मेले के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार, मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, एसडीआरएफ के तैराक और मोटर बोट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत और सफाई जैसे इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए हैं। पोकरण के उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने बताया कि निज मंदिर को 22 घंटे खुला रखा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in