Assembly Election Results 2024: अरुणाचल प्रदेश में BJP की लहर, सिक्किम में SKM की जीत तय

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पेमा खांडू
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पेमा खांडू
Published on

नई दिल्ली:  4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे। इससे पहले आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर मतदान हुआ था। यहां पर भाजपा के 10 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। वहीं सिक्किम के 32 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। अरुणाचल प्रदेश में बहुमत के लिए 31 सीटें जीतने की आवश्यकता है। वहीं सिक्किम में बहुमत के लिए 17 सीटों पर जीत जरूरी है।

अरुणाचल में कितनी हुई काउंटिंग ?

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। 25 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं, जिनमें 23 पर BJP ने जीत हासिल की है और एक-एक सीट एनपीईपी और आईएनडी के खाते में गई है। 33 सीटों पर वोटों की गिनती फिलहाल जारी है, जिनमें 23 पर बीजेपी, चार पर एनपीईपी, तीन पर एनसीपी, दो पर पीपीए और एक पर अन्य आगे हैं।

सिक्किम में 4 सीटों पर SKM की जीत, 27 सीटों पर आगे

पार्टीलीडजीत
एसकेएम2704
एसडीएफ0100
कुल सीटें2804

दो दिन पहले क्यों हो रही वोटों की गिनती ?

दरअसल, इन राज्यों में मतगणना ऐसे समय पर हो रही है, जब दो दिन बाद मंगलवार (4 जून, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने हैं। हालांकि इन राज्यों में लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती उसी दिन होगी। पहले वहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चार जून को होनी थी पर बाद में इससे जुड़ी तारीखों में फेरबदल कर दिया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार का कार्यकाल दो जून, 2024 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने बताया था कि दो जून को वोटों की गिनती कराई जाएगी, ताकि जब तक वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो, तब तक नतीजों का ऐलान कर दिया जाए। अरुणाचल प्रदेश के साथ नॉर्थ ईस्ट के राज्य सिक्किम में भी वोटों की गिनती हो रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in