जेल से अरविंद केजरीवाल चला रहे दिल्ली की सरकार, मंत्रालय को दिया ऑर्डर

Published on

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ED की गिरफ्त में है। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में रहते हुए अपना पहला आदेश जारी किया है, जो जल मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को ऑर्डर का नोटिस भेजा गया है।

चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने क्या लिखा ?

अरविंद केजरीवाल ने ईडी कस्टडी से ही जल मंत्रालय को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की समस्या है। जेल में हूं तों लोगों को तकलीफ नहीं होना चाहिए।' आतिशी ने बताया कि कैसे सीएम द्वारा जेल से भेजी गई चिट्ठी देखकर उनकी आंखें भर आई। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल का सहयोग लेने की सलाह दी है। जल मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी और बताया कि मुख्यमंत्री ने क्या आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि ED कस्टडी से आई सीएम की चिट्ठी देखकर 'आंखों में आंसू आ गए।'

'दो करोड़ लोगों को सीएम मानते हैं अपना परिवार'

आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल अपने आपको सिर्फ दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मानते हैं। वह दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं। 9 साल से दिल्ली की सरकार को परिवार की तरह चलाया है। दिल्ली वाले उनके लिए सिर्फ वोटर नहीं हैं, वह दिल्ली के लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। यही वजह है कि वह आज मुश्किल में होते हुए भी परिवार का सोच रहे हैं।"

28 मार्च तक ईडी की रिमांड में केजरीवाल

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर अपना फैसला सुनाया था. कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है. कोर्ट के अंदर आज तक से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा. उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर… सरकार वहीं से चलेगी. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली की जनता यही चाहती है.'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in