आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दे दिया 'फ्री हैंड'

अब पाकिस्तान की खैर नहीं
आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दे दिया 'फ्री हैंड'
Published on

नई दिल्ली - भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली सैन्य कार्रवाई के बाद अब सीमा पर सीजफायर लागू हो गया है और स्थिति सामान्य हो चुकी है। इस बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमा के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा हालात की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन होता है, तो उसका जवाब पूरी ताकत और उसी अंदाज़ में दिया जाए। जनरल द्विवेदी ने कमांडरों को इस मामले में पूरी छूट दे दी है।

इससे पहले इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है। हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in