भारत-अर्जेंटीना का निवेश, ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करने का फैसला

अर्जेटीना पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मिलेई के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
Arjenteena
अर्जेंटीना में गवर्नमेंट हाउस की बालकनी से हाथ हिलाते हुए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली (दाएं) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Published on

ब्यूनस आयर्सः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ शनिवार को व्यापक चर्चा की, जिसमें महत्वपूर्ण खनिज, व्यापार एवं निवेश तथा ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का फैसला िलया। मोदी 5 देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण में दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को ब्यूनस आयर्स पहुंचे थे। ऐसा समझा जाता है कि अपनी वार्ता में मोदी और मिलेई ने मुख्य रूप से व्यापार, निवेश, ऊर्जा, कृषि और महत्वपूर्ण खनिजों समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। दोनों पक्ष व्यापार, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज, तेल और गैस, परमाणु ऊर्जा, कृषि, सांस्कृतिक और प्रौद्योगिकी जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। भारत-अर्जेंटीना के बीच खनिज संसाधन क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोग है, विशेष रूप से लिथियम में - जो भारत के हरित ऊर्जा परिवर्तन के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर अगस्त 2022 में हस्ताक्षर किए गए थे। समझौता ज्ञापन के ढांचे के तहत गठित संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक जनवरी में हुई थी। भारत और अर्जेंटीना के बीच द्विपक्षीय व्यापार में तेजी आई है। वर्ष 2021 और 2022 में भारत अर्जेंटीना का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था।

सैन मार्टिन स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रीय नायक माने जाने वाले जनरल जोस डी सैन मार्टिन के स्मारक पर यहां पुष्पांजलि अर्पित की। जोस फ्रांसिस्को डी सैन मार्टिन वाई मटोरस को दक्षिण अमेरिकी देशों अर्जेंटीना, चिली और पेरू को आजादी दिलाने के कारण उन्हें मुक्तिदाता के रूप में भी जाना जाता है। इस स्मारक का निर्माण 1862 में फ्रांसीसी मूर्तिकार लुईस जोसेफ डौमास ने किया था। इसके पहले इसके पहले अर्जेटीना पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत ‘मोदी, मोदी’ के नारों और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ किया। प्रधानमंत्री ने समुदाय के लोगों के साथ कुछ देर बातचीत भी की। उनके स्वागत में एक सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किया गया।

ब्राजील जाएंगे मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल

वह त्रिनिदाद और टोबैगो की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। अपनी यात्रा के अगले यानी चौथे चरण में मोदी ब्राजील जाएंगे। यहां 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजकीय यात्रा करेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मोदी नामीबिया जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in