Apple के को-फाउंडर Steve Jobs की पत्नी पहुंची वाराणसी, महाकुंभ भी जाएंगी

Apple के को-फाउंडर Steve Jobs की पत्नी पहुंची वाराणसी, महाकुंभ भी जाएंगी
Published on

नई दिल्ली – एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल जॉब्स इस वक्‍त भारत में हैं। वह आध्यात्मिकता की खोज में भारत आई हैं। 11 जनवरी  को वह काशी पहुंची और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किये। 11 जनवरी शाम को वह गंगा में नौका विहार और दशश्वमेध घाट की आरती में शामिल हुई। इसके बाद वह 13 जनवरी को महांकुभ में शामिल होंगी। महांकुभ में जाकर वह कल्पवास करेंगी। महाकुंभ में वह श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में 10 दिनों तक रुकेंगी। इसके साथ ही वह शिविर में योग, ध्यान और आध्यात्मिक चर्चाओं में भाग लेंगी। उनका महाकुंभ में शामिल होना भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में उनकी रुचि को दर्शाता है। आपको बता दें कि स्टीव जॉब्स भी भारत आ चूके हैं। एप्पल की स्‍थापना से पहले 1970 में उन्होंने भारत की आध्यात्मिक यात्रा की थी। उस वक्त वह नीम करौली बाबा के आश्रम भी गए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in