बंगाल से एक और आईपीएस ने दिया इस्तीफा, बीरभूम से ठोक सकते हैं ताल | Sanmarg

बंगाल से एक और आईपीएस ने दिया इस्तीफा, बीरभूम से ठोक सकते हैं ताल

कोलकाता : लाेकसभा चुनाव से ठीक पहले आईपीएस अधिकारी प्रसून बंद्योपाध्याय ने इस्तीफा दिया था जिसके बाद तृणमूल ने उन्हें उत्तर मालदह से उम्मीदवार बनाया। अब राज्य के एक और आईपीएस अधिकारी ने इस्तीफा दिया है। आईपीएस अधिकारी देवाशिष धर ने अपना इस्तीफा राज्य के मुख्य सचिव बी.पी. गोपालिका के पास भेजा है। उन्होंने कहा है किव्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। इधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि देवाशिष धर को भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में बीरभूम से टिकट दे सकती है। यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के समय कूचबिहार के शीतलकुची में एक बूथ पर बीएसएफ जवानों द्वारा हुई फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत के मामले में देवाशिष धर को सस्पेंड कर दिया गया था। देवाशीष धर ने चुनाव आयोग को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि शीतलकुची में मतदान केंद्र संख्या 126 पर कुछ लोगों ने केंद्रीय बल के जवानों को घेर लिया। उनके हथियार छीनने की कोशिश की गयी।

Visited 121 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर