चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने की घटना के बाद मलबे से रविवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या 2 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार शाम बहुमंजिला इमारत ढह गयी, जिसके मलबे में 5 लोग फंस गए थे। मोहाली की उपजिलाधिकारी दमनदीप कौर ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक पुरुष का शव बरामद किया गया और शव की पहचान की जा रही है। इससे पहले शनिवार शाम को हुए इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की मौत हो गयी थी। उसे मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। घटनास्थल पर पूरी रात बचाव कार्य जारी रहा और बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीन की मदद ली गयी। एनडीआरएफ, सेना, राज्य बचाव दल शनिवार शाम से ही राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल भी तैनात किये गये हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इमारत में एक जिम भी था और बगल के भूखंड में हुई खुदाई के कारण ये इमारत ढह गयी।
मोहाली में ढही इमारत के मलबे से एक और शव बरामद
Visited 6 times, 6 visit(s) today