पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू का खुलासा, कहा- पहले पति से तलाक लेकर… | Sanmarg

पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू का खुलासा, कहा- पहले पति से तलाक लेकर…

नई दिल्ली: अपने पति और बच्चों को छोड़ जुलाई 2023 में भारत से पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा बुधवार(29 नवंबर) को भारत लौट आई। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद अंजू पाकिस्तान से भारत लौटी है। उसे सबसे पहले पंजाब पुलिस इंटेलीजेंसी और आईबी ने उससे पूछताछ की। सबसे पहले उसे बीएसएफ कैंप में ले जाकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपने निकाह का कोई भी सबूत पेश नहीं किया।

‘फेसबुक से हुआ प्यार फिर की शादी’

अंजू ने अफसरों को बताया कि उनका पाकिस्‍तानी पति नसरुल्ला एक दवा कारोबारी है। वह उससे 2018 में फेसबुक की मदद से संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने शादी का निर्णय कर लिया था।

‘पहले पति अरविंद से लेंगी तलाक’

राजस्थान के अलवर जिले की निवासी अंंजू का कहना है कि वह अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेंगी। उससे तलाक की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए वह भारत आई है। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान जाएंगी। जांच एजेंसियों की पूछताछ में अंजू ने पाकिस्तानी रक्षा कर्मियों के साथ किसी तरह के संबंध से इनकार किया है। अंजू का कहना है कि वह अपने बच्चों को ले जाने के लिए आई हैं। वे जांच और कस्टम क्लीयरेंस के बाद अमृतसर हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गईं। यहां पर से दिल्ली के लिए जाएंगीं।

बता दें कि बीते दिनों अंजू मीडिया में सुर्खियां बन गई थीं। वह अपने पति और 2 बच्‍चों को छोड़ पाकिस्तान पहुंच गई थीं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया। इस दौरान उनके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे।

Visited 79 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर