अमेरिका डब्ल्यूएचओ से हटा, चीन सहयोग जारी रखेगा

अमेरिका डब्ल्यूएचओ से हटा, चीन सहयोग जारी रखेगा
Published on

बीजिंग : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका के हटने की घोषणा के बाद चीन ने मंगलवार को कहा कि वह इस वैश्विक संस्था के प्रति अपना सहयोग जारी रखेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने मंगलवार को कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन को उसकी जिम्मेदारियां निभाने में सहयोग प्रदान करता रहेगा। चीन हमेशा डब्ल्यूएचओ को उसकी जिम्मेदारियां निभाने में, अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य सहयोग को गहरा करने, वैश्विक स्वास्थ्य प्रशासन को मजबूत करने तथा सभी के स्वास्थ्य से संबंधित एक वैश्विक समुदाय बनाने में सहयोग प्रदान करता रहेगा। अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ पर कोविड-19 महामारी के संकट से सही से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए इससे हटने की घोषणा की है। ट्रंप ने सोमवार को अपने शपथ ग्रहण के बाद डब्ल्यूएचओ से अमेरिका की वापसी की प्रक्रिया शुरू करने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए। अमेरिका ने पांच साल से भी कम अवधि में दूसरी बार इस इस संस्था से वापसी का आदेश जारी किया है। ट्रंप लंबे समय से डब्ल्यूएचओ की आलोचना करते रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान इस वैश्विक संस्था से अमेरिका को हटाने के प्रयास किए थे, लेकिन उनके बाद राष्ट्रपति बने जो बाइडन ने इन योजनाओं को विफल कर दिया। ट्रंप ने सोमवार को जलवायु परिवर्तन पर महत्वाकांक्षी पेरिस समझौते से हटने संबंधी शासकीय आदेश पर भी हस्ताक्षर किए।ट्रंप ने जनवरी 2017 में भी पेरिस समझौते से हाथ खींच लिया था, लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन ने उनके फैसले को पलट दिया था।

साथ ही ट्रंप ने कई और अहम फसले किये जिनमें शरणार्थियों को मेक्सिको की सीमा पर प्रतीक्षा करने के लिए मजबूर करना और सीमा की दीवार को पूरा करना, अमेरिका में पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को स्वत: मिलने वाली नागरिकता को समाप्त करने का प्रयास, सीमा सुरक्षा में सेना को शामिल करना और अमेरिका में प्रवेश करने के लिए लगभग दस लाख प्रवासियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले बाइडन के समय बने ऐप का उपयोग समाप्त करना शामिल है। ट्रंप ने सोमवार को मृत्युदंड से संबंधित एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जो अटॉर्नी जनरल को निर्देश देता है कि वह यह सुनिश्चित करें कि राज्यों के पास जहरीले इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें और इसके लिए वह सभी आवश्यक एवं वैध कार्रवाई करें ताकि अपराधियों को मृत्युदंड देने की प्रक्रिया बाधित नहीं हो। ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के पहले दिन कनाडाई उत्पादों पर व्यापक शुल्क लागू नहीं किया। हालांकि बाद में कहा कि वे एक फरवरी को कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा सकते हैं।

 ट्रांसजेंडर संरक्षण वापस लिया : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कुछ शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें ट्रांसजेंडर लोगों के लिए सुरक्षा वापस ले ली गई और संघीय सरकार के भीतर विविधता, समानता और समावेशन कार्यक्रमों को समाप्त कर दिया गया। संघीय नीति के लिए दोनों बड़े बदलाव हैं और ट्रंप के प्रचार अभियान के दौरान किए गए वादों के अनुरूप हैं। एक आदेश में घोषणा की गई है कि संघीय सरकार केवल दो अपरिवर्तनीय लिंगों को मान्यता देगी: पुरुष और महिला। इस बदलाव को महिलाओं को 'लैंगिक अतिवाद' से बचाने के तरीके के रूप में पेश किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in