नये साल पर दहल गया अमेरिका, तीन शहरों में हुए हमलों में कम से कम 28 लोगों की मौत

नये साल पर दहल गया अमेरिका, तीन शहरों में हुए हमलों में कम से कम 28 लोगों की मौत
Published on

मॉन्टेनेग्रो में बार में गोलीबारी, 12 लोगों की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या
 डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित होटल के बाहर विस्फोट, एक की मौत
 न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट पर हुए हमले में मरने वालों की संख्या 15 हुई

पॉडगोरिका (मॉन्टेनेग्रो) : नये साल 2025 के आगमन के 24 घंटे के अंदर अमेरिका दहल गया। बुधवार को अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक से हमले के कुछ ही घंटे बाद दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मॉन्टेनेग्रो के सेटिंजे शहर में एक युवक ने गोलीबारी कर दो बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में पुलिस से घिरने के बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लगभग उसी समय अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित होटल के बाहर 'टेस्ला साइबरट्रक' में विस्फोट हो जाने से उसमें सवार एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने की आशंका के मद्देनजर गहन जांच शुरू कर दी गई है। इन तीनों घटनाओं में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है।

पहला मामला : अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में 1 जनवरी 3 बजकर 15 मिनट पर हुई। जहां एक ट्रक चालक ने व्यस्ततम बॉर्बन स्ट्रीट पर जश्न मना रहे लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। इसमें 15 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। घटना के बाद पकड़े गये ट्रक चालक की पहचान शम्सुद्दीन जब्बार के तौर पर हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इसे आतंकी हमला मान रहे हैं। मामले की जांच कर रही एफबीआई का कहना है कि घटनास्थल से लॉन्ग गन के अलावा दो घरेलू बम और आईएसआईएस का फ्लैग बरामद किया गया है। एफबीआई का कहना है कि इस हमले को भले ही शम्सुद्दीन जब्बार ने अंजाम दिया है लेकिन और कई लोग शामिल हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट में 10 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही थी।

दूसरा मामला : दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मॉन्टेनेग्रो के सेटिंजे शहर में घटी। यहां एक हमलावर ने एक बार में विवाद होने के बाद एक बच्चे और महिला को ढाल बनाते हुए 12 लोगों गोली मार कर हत्या कर दी। बताया गया कि हमलावर मार्टिनोविक दूसरे मेहमानों के साथ पूरे दिन 'बार' में था। विवाद के बाद वह घर गया, हथियार लेकर आया और लौटकर आया तो गोलीबारी शुरू कर दी। गृह मंत्री डेनिलो सारानोविक ने कहा कि हमलावर एको मार्टिनोविक (45) ने 'बार' के मालिक, उनके बच्चों और अपने खुद के परिवार के सदस्यों की भी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए हमलावर के ठिकाने का पता लगा लिया गया और पुलिस ने उसे घेर लिया। सारानोविक ने कहा कि पुलिसकर्मियों से घिरने के बाद उसने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

तीसरा मामला : तीसरा मामला लासवेगास की है। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित होटल के बाहर 'टेस्ला साइबरट्रक' में विस्फोट हो जाने से उसमें सवार एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई और इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने की आशंका के मद्देनजर गहन जांच शुरू कर दी गई है।' टेस्ला साइबरट्रक' में मोर्टार और ईंधन के कनस्तर रखे हुए थे। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस और क्लार्क काउंटी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाहन के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आसपास मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए। प्राधिकारियों ने बुधवार दोपहर यहां वाहन से शव को निकाला और अंदर मौजूद सबूतों को इकट्ठा करने में जुट गए। इस घटना के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडन को भी जानकारी दे दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in