अमेरिका : ट्रंप ने और 2700 कमांडो लॉस एंजिलिस भेजने का आदेश दिया

स्थानीय अधिकारियों और गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप के इस कदम का विरोध किया है
अमेरिका : ट्रंप ने और 2700 कमांडो लॉस एंजिलिस भेजने का आदेश दिया
Published on

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मनमानी नीतियों के खिलाफ लॉस एंजिलिस जल रहा है और उसे रोकने के लिए ट्रंप सेना की तैनाती बढ़ाते जा रहे हैं। उनके आदेश पर मरीन कोर के 700 और ‘नेशनल गार्ड’ के 2,000 अतिरिक्त जवान लॉस एंजिलिस रवाना हो गए जिससे वहां सेना की मौजूदगी और बढ़ जाएगी। स्थानीय अधिकारियों और गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप के इस कदम का विरोध किया है और पुलिस प्रमुख का कहना है कि इससे विरोध प्रदर्शनों से निपटने में मुश्किलें पैदा होंगी। ट्रंप ने पहले जिन 2,000 बलों की लॉस एंजिलिस में तैनाती का आदेश दिया था, वे रविवार को पहुंचना शुरू हो गए थे।

इसलिए शुरू हुए विरोध प्रदर्शन

लॉस एंजिलिस में विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को उस समय शुरू हुआ था जब संघीय आव्रजन अधिकारियों ने उस दिन शहरभर में 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमवार के प्रदर्शन के दौरान अधिक हंगामा नहीं हुआ। हजारों लोग ‘सिटी हॉल’ में शांतिपूर्ण रैली में शामिल हुए तथा सैकड़ों लोगों ने एक संघीय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस परिसर में वह हिरासत केंद्र भी शामिल है, जहां शहरभर में छापेमारी के बाद कुछ प्रवासियों को रखा गया है।

अहंकार की तुष्टि के लिए कदम उठा रहे ट्रंप : गवर्नर

मेयर कैरेन बास और गवर्नर न्यूसम का कहना है कि ट्रंप ने लॉस एंजिलिस की स्थिति के बारे में जो वर्णन किया है, वह सच्चाई से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि ट्रंप सैन्यकर्मियों को तैनात कर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं जबकि पुलिस का भी कहना है कि उन्हें मदद की जरूरत नहीं है। गवर्नर न्यूसम ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के इस कदम को लापरवाही भरा और ‘हमारे बलों के लिए अपमानजनक’ बताया। न्यूसम ने कहा, ‘यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा के लिए नहीं उठाया गया। यह एक खतरनाक राष्ट्रपति के अहंकार को संतुष्ट करने के लिए उठाया गया कदम है।’

कैलिफोर्निया ने सेना की तैनाती के खिलाफ किया मुकदमा

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ‘पेंटागन’ ने आव्रजन संबंधी कार्रवाई के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों से निपटने में ‘नेशनल गार्ड’ के जवानों की मदद के लिए सोमवार को लॉस एंजिलिस में लगभग 700 ‘मरीन’ कोर तैनात किए। कैलिफोर्निया ने ‘गार्ड’ के जवानों की तैनाती को लेकर ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और प्रदर्शनकारी का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। ‘यूएस नदर्न कमांड’ ने एक बयान में बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में ट्वेंटीनाइन पाम्स स्थित आधार से ‘मरीन’ बलों को संघीय संपत्ति और संघीय आव्रजन एजेंट सहित कर्मियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है। लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख जिम मैकडोनेल ने कहा कि उन्हें बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों को संभालने की पुलिस विभाग की क्षमता पर पूरा भरोसा है और पुलिस विभाग के समन्वय के बिना ‘मरीन’ बलों के आने से ‘साजो-सामान और परिचालन संबंधी बड़ी चुनौती’ पैदा हो गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in