अमेजन के फर्जी तकनीकी सहायता केंद्र का भंडाफोड़

1-1 करोड़ की 7 गाड़ियां जब्त, 1.20 करोड़ की नकदी बरामद, 5 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on

नयी दिल्ली : सीबीआई ने मुंबई के 5 धोखेबाजों को गिरफ्तार करते हुए महाराष्ट्र के नासिक में स्थित एक रिसॉर्ट में अमेजन कंपनी के कथित फर्जी तरीके से संचालित तकनीकी सहायता केंद्र की आड़ में साइबर अपराधियों के एक गुप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये धोखेबाज कथित तौर पर अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों को निशाना बना रहे थे।

यह अवैध व्यापार अन्य अज्ञात बैंक अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के साथ साजिश रच रहा था और इस अवैध काम में मुंबई के 6 धोखेबाजों का एक समूह शामिल था, जिनका नाम प्राथमिकी में अभियुक्त के रूप में दर्ज है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने नासिक के इगतपुरी स्थित रेन फॉरेस्ट रिजॉर्ट से अमेजन की ‘सपोर्ट सर्विसेज कॉल सेंटर’ के रूप में खुद को पेश करते हुए अवैध कॉल सेंटर से फोन करके कथित तौर पर वित्तीय धोखाधड़ी की।

साइबर आपराधियों के इस गिरोह ने धोखाधड़ी में फंसा कर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को ठगा। इसमें 60 ऑपरेटर शामिल थे, जिन्हें अवैध कॉल सेंटर के संचालन के लिए कॉलर, वेरिफायर और क्लोजर के रूप में भर्ती किया गया था। ये लोग अवैध कॉल सेंटर के संचालन, अपराध की कमाई को गिफ्ट कार्ड्स और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से अपराध की आय प्राप्त करने का काम कर रहे थे। तलाशी के दौरान सीबीआई को पता लगा कि कॉल सेंटर में 62 कर्मचारी काम कर रहे थे और विदेशी नागरिकों को ठगने में शामिल थे। सीबीआई ने प्राथमिकी में नामजद 5 अभियुक्तों - विशाल यादव, शहबाज, दुर्गेश, अभय उर्फ राजा और समीर उर्फ कालिया उर्फ सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई को कथित तौर पर अभियान के दौरान जब्त किए गए 44 लैपटॉप और 71 मोबाइल फोन में डिजिटल और भौतिक साक्ष्य भी मिले। तलाशी के दौरान 1.20 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 500 ग्राम सोना और 1-1 करोड़ रुपये मूल्य की 7 लग्जरी कारें, क्रिप्टोकरेंसी में लगभग 5,000 अमेरिकी डॉलर के लेन-देन और 2,000 कनाडाई डॉलर (1.26 लाख रुपये) मूल्य के उपहार वाउचर भी बरामद किए गए।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in