गजब की हिम्मत, बिहार में ट्रेन को आग से बचाने के लिए धक्का देकर चला दिया

शेयर करे

लखीसराय: बिहार के पटना-हावड़ा रूट पर किऊल जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन की बोगियां धू-धूकर जलने लगी। ट्रेन में यात्री भी सवार थे। सबसे पहले उन्होंने अपनी जान बचाई। इसके बाद रेलवे को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड को आने में समय लग रहा था। तब तक यात्रियों ने हिम्मत दिखाई। जिन दो बोगियों में आग लगी उसे ट्रेन से अलग कर दिया। फिर बाकी ट्रेन के बोगियों को लगे धक्का देने। इसके बाद ट्रेन पटरी पर खिसकने लगी। इसका नतीजा ये रहा कि पूरी ट्रेन खाक होने से बच गई। ट्रेन को धक्का देते देखकर किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। अब लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ट्रेन को धक्का देकर आग से बचाया
लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन पर ट्रेन के डिब्बों को आग से बचाने के लिए एकता की मिसाल देखने को मिली। लोगों ने मिलकर ट्रेन को धक्का दिया। फिर पटरी पर ट्रेन चलने लगी। इसका नतीजा ये रहा कि पूरी की पूरी ट्रेन आग की चपेट में आने से बच गई। अगर यात्रियों ने ऐसा नहीं किया होता तो जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आती, तब तक पूरी ट्रेन जलकर राख हो जाती।

यह भी पढ़ें: संभावित मंत्रियों से मोदी की मीटिंग, बताया शपथ लेते ही करना होगा ये काम

आग से पूरी ट्रेन को बचा लिया गया
दरअसल, किऊल जंक्शन पर गुरुवार को शाम के वक्त पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन में अचानक आग लग गई। इंजन और दो बोगियां जलने लगी। ट्रेन स्टाफ को कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। फायर ब्रिगेड को सूचना तो दे दी गई, मगर ट्रेन को जलते देख यात्रियों से रहा नहीं गया। उन्होंने ट्रेन स्टाफ की हौसला अफजाई की और पूरी ट्रेन को आग लगी बोगियो से अलग कर दिया। अब सवाल था कि ट्रेन को कैसे बचाया जाए, उसे आग से कैसे दूर किया जाए। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने एक साथ ट्रेन को धक्का दिया और वो पटरी पर खिसकने लगी। इसके बाद कुछ लोगों ने हाथ बंटाया और ट्रेन के बोगियों को आग से बचा लिया गया।

यात्रियों ने दिखाई एकजुटता और बच गई ट्रेन
बताया जा रहा है कि पटना से जसीडीह की ओर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन जैसे ही किऊल जंक्शन पर रुकी, उसके इंजन से आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी तेज थी कि जल्द ही उसने दो डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद लोगों की एकजुटता और साहस ने पूरी ट्रेन को आग से बचा लिया।

 

Visited 138 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : 2025 की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा
नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय फैंस को लगातार झटका लग रहा है।  भारतीय
हावड़ा : हावड़ा के बांकड़ा इलाके में मकान निर्माण में बाधा डालने को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद
कोलकाता: बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में तालिबानी सजा दी गई है। 'इंसाफ सभा' के नाम पर खुलेआम तालिबानी सजा दी
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में बीते कई दिनों से मानसून की तीव्रता बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों
कोलकाता : शनिवार को श्रीराम आर्केड के सेक्रेटरी मकसूद आलम पर हमले के विरोध में न्यू मार्केट की दुकानें दोपहर के
नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को फाइनल के रोमांचक मैच में हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप में जीत के बाद बधाई दी
मंत्री ने कहा, निगम करेगा एफआईआर, पुलिस करेगी गिरफ्तार सफेद लाइन के भीतर होंगे स्टॉल वाले और अवैध पार्किंग पर
गिरीश पार्क थाने की पुलिस श्रीमनि मार्केट के फुटपाथ के प्लास्टिक शेड हटाते हुए कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता
कोलकाता : केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की।
जो बैठेगा उसकी होगी जगह, बशर्ते उसके पास होने चाहिए वैध कागजात सर्वे टीम में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास,
ऊपर