जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित

शुक्रवार को दूसरे दिन भी बंद रही यात्रा
एक श्रद्धालु को सुरक्षित स्थान पर ले जाते बचाव कर्मी
एक श्रद्धालु को सुरक्षित स्थान पर ले जाते बचाव कर्मी
Published on

जम्मू (जे के ब्यूरो) : खराब मौसम के कारण शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित रही।

अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गयी। यात्रा के लिए बाहर से आए तीर्थयात्रियों को मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की ओर आगे की यात्रा के लिए उच्च सुरक्षा वाले भगवती नगर आधार शिविर में ठहराया गया है। घाटी से 3 जुलाई को शुरू हुई 38 दिवसीय तीर्थयात्रा के बाद से 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा सूचना अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू से अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा शुक्रवार को स्थगित कर दी गयी। खराब मौसम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जम्मू से अमरनाथ की ओर किसी नए जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गयी।’ यह दूसरी बार है, जब यात्रा जम्मू से स्थगित की गयी है। इससे पहले 17 जुलाई को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों में भारी बारिश के कारण यात्रा रद्द कर दी गयी थी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in