आलिया भट्ट से 76 लाख की धोखाधड़ी

पूर्व सहायक गिरफ्तार
आलिया भट्ट से 76 लाख की धोखाधड़ी
Published on

मुंबई : मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ 76.9 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पूर्व निजी सहायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का यह सिलसिला मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच 2 वर्षों से ज्यादा समय तक चला।

जुहू पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अभियुक्त वेदिका प्रकाश शेट्टी को मंगलवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर 5 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया था। आलिया की मां और ‘एटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स प्रा.लि.’ की निदेशक सोनी राजदान की ओर से जनवरी में पुलिस को दी गयी तहरीर के बाद यह धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ। अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शेट्टी ने वर्ष 2021 से 2024 के दौरान आलिया भट्ट की निजी सहायक के रूप में काम करते हुए कथित तौर पर फर्जी बिल तैयार कर उन पर आलिया के हस्ताक्षर लिए थे। उन्होंने बताया कि वेदिका, आलिया को कहा करती थी कि ये बिल आलिया द्वारा यात्रा, समारोहों और बैठकों पर किए गए विभिन्न खर्चों के लिए हैं। अधिकारी ने बताया कि आलिया भट्ट से बिलों पर हस्ताक्षर लेने के बाद वेदिका उन्हें अपनी खास दोस्त को भेज दिया करती, जो बाद में जमा की गयी समूची रकम वेदिका के खाते में वापस भेज देती थी। पुलिस ने बताया कि वेदिका पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात जैसी प्रासंगिक कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि यहां एक कोर्ट के समक्ष मंगलवार को उसकी पेशी के दौरान उसे गुरुवार तक के लिए पुलिस हिरासत भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in