

इंदौर : दिल्ली विस्फोट की जाँच से जुड़े अल फलाह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के भाई को मध्य प्रदेश पुलिस ने लगभग 25 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जवाद अहमद सिद्दीकी के छोटे भाई, आरोपी हमूद अहमद सिद्दीकी (50) की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया ने संवाददाताओं को बताया कि मध्य प्रदेश के महू शहर में लगभग 40 लाख रुपये की कथित निवेश धोखाधड़ी के तीन मामलों में दर्ज मामलों के सिलसिले में उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, "उन पर निवेश के नाम पर लोगों से पैसे लेने और उन्हें 20 प्रतिशत ब्याज देने का वादा करने का आरोप है। उन्होंने दो साल तक महू में कंपनी चलाई और तीसरे साल अपने परिवार के साथ शहर छोड़कर भाग गए।"
उन्होंने बताया, "हमूद अहमद सिद्दीकी को 25 साल पहले महू पुलिस स्टेशन में दर्ज तीन मामलों के सिलसिले में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। हमारी चार सदस्यीय टीम ने पुराने आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत उसे गिरफ्तार किया।" एसपी ने बताया कि वह अल फलाह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जवाद अहमद सिद्दीकी का छोटा भाई है। उन्होंने यह भी बताया कि महू पुलिस स्टेशन में 2000 में दर्ज धोखाधड़ी के मामलों से सिद्दीकी का कोई संबंध नहीं है।