

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज की पूरी बॉडी फंस गई। जैसे ही बॉडी फ्लाईओवर फंसी अफरातफरी मच गई। शुक्रवार ( 29 दिसंबर) की सुबह पिपराकोठी में देखने वालों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गई। प्लेन की बॉडी फंसे होने की वजह नेशनल हाईवे पर करीब 2 घंटे से गाड़ियां फंसी रही।
टायर से हवा निकालकर ट्रक पार कराया
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हवाई जहाज की बॉडी को निकलवाने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, प्लेन की बॉडी को ट्रक पर लोड कर मुंबई से असम लेकर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक जैसे ही बॉडी लेकर फ्लाईओवर के नीचे पहुंची वो बॉडी फंस गया। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने प्लेन के साथ वीडियो बनाई और सेल्फी ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि हवाई जहाज का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से फ्लाईओवर में फंसा हुआ है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक के टायर से हवा निकालकर ट्रक को पार कराया।
पुलिस ने मामले में दिया बयान
वहीं, इस मामले पर पिपराकोठी SHO मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कबाड़ के हवाई जहाज की बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी, जो मुंबई से असम जा रहा था। ट्रक पिपराकोठी फ्लाईओवर के नीचे फंस गई। इसके बाद ट्रक के सभी पहियों की हवा निकालकर ट्रक को पर कराया गया। इसके बाद हाईवे पर आवागमन शुरू हो पाई"।