जबलपुर हवाई अड्डे पर विमान का टायर हुआ क्षतिग्रस्त

यात्री बाल-बाल बचे
प्रतीकात्म तस्वीर
प्रतीकात्म तस्वीर
Published on

जबलपुर : मध्य प्रदेश में जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर सोमवार को इंडिगो के एक विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते उड़ान में 4 घंटे की देर हुई। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई, जब यात्रियों को उतारने के बाद विमान को ‘एप्रान (पार्किंग क्षेत्र)’ में खड़ा करने के लिए ले जाया जा रहा था। यह विमान मुंबई से यहां पहुंचा था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और टायर बदलने के चलते हवाई अड्डे पर फंसे विमान के ज्यादातर यात्रियों को बेंगलुरु और दिल्ली के रास्ते उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस बारे में टिप्पणी के लिए इंडिगो के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका। डुमना हवाई अड्डे के निदेशक राजीव रतन पांडे ने बताया कि यात्रियों के सुरक्षित उतरने के बाद ‘एप्रान’ में ले जाये जाने के दौरान विमान का एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया। इंडिगो के विमान को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर मुंबई लौटना था लेकिन टायर में समस्या के कारण इसमें तकरीबन 4 घंटे की देरी हुई। निदेशक ने बताया कि पिछला टायर बदले जाने के बाद कुछ यात्रियों को लेकर यह विमान शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई पहुंचा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in