Air India Plane Crash: विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने 'X' अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को किया 'BLACK'

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का फ्लाइट टेक ऑफ के कुछ सेकंड के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया
Air India Plane Crash: विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने 'X' अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को किया 'BLACK'
Published on

अहमदाबाद - गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का AI 171 टेक ऑफ करने के कुछ ही सेकंड बाद ही हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे। विमान हादसे के बाद राहत बचाव कार्य जारी है। इस भयानक विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' से प्रोफाइल फोटो को हटा दिया है। विमानन कंपनी ने प्रोफाइल फोटो के साथ बैनर फोटो को भी रिमूव कर दिया है। दोनों ही जगह अब पूरी तरह से ब्लैक दिख रही हैं।

आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुआ फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस प्लेन में करीब 169 भारतीय सवार थे। इसके अलावा इसमें 53 ब्रिटेन के यात्री और 1 कनाडा का यात्री और कई लोग सवार थे। विमान हादसे के बाद सरदार बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल परिचानल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विज रूपाणी भी मौजूद थे। विमान हादसा इतना भयानक था कि विस्फोट होते ही यह छोटे-छोटे टुकड़े में तब्दील हो गया। जानकारी के अनुसार विमान को कैप्टन समित सब्बरवाल उड़ा रहे थे। सुमित को करीब सवा आठ हजार घंटे का LTC एक्सपीरियंस है। सुमित के को-पायलट क्लाइव कुंदर थे जिन्हें करीब एक हजार घंटे से ज्यादा का अनुभव था। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के मुताबकि कैप्टन सुमित सब्बरवाल ने टैकऑफ के तुरंत बाद MAYDAY Call की थी।

ATC के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट में उड़ान भरी थी। विमान ने रनवे नंबर 23 से उड़ान भरी थी। विमान हादसे के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तत्काल बचाव शुरू किया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in