एअर इंडिया की केबिन क्रू लैमनुनथेम सिंगसन की अंत्येष्टि संपन्न

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 12 जून को मारी गयीं थीं
लैमनुनथेम सिंगसन का पार्थिव शरीर गुरुवार को दीमापुर एयरपोर्ट पर परिजनों ने प्राप्त किया।
लैमनुनथेम सिंगसन का पार्थिव शरीर गुरुवार को दीमापुर एयरपोर्ट पर परिजनों ने प्राप्त किया।
Published on

दीमापुर : अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 12 जून को मारी गयीं एअर इंडिया की केबिन क्रू सदस्य लैमनुनथेम सिंगसन का पार्थिव शरीर गुरुवार को दीमापुर एयरपोर्ट पर परिजनों ने प्राप्त किया। सिंगसन मणिपुर के कांगपोकपी जिले की रहने वाली थीं।

कुकी यूनियन दीमापुर (केयूडी), कुकी नुटे किलोइखोम (केएनके) और कुकी यूथ एंड स्टूडेंट्स यूनियन दीमापुर (केवाईएसयूडी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक संक्षिप्त श्रद्धांजलि के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न जनजातियों के आदिवासी नेताओं, परिवार के सदस्यों, समुदाय के नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केयूडी, केएनके, केवाईएसयूडी, नागा काउंसिल दीमापुर, दीमापुर जिला नागरिक मंच, पश्चिमी नागा युवा मंच, दीमापुर एयरपोर्ट निदेशक और एनपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष सी अपोक जमीर सहित विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने शोक संदेश साझा किए। विभिन्न जनजातीय निकायों के प्रतिनिधियों, पुलिस आयुक्त, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों, चुमौकेदिमा और दीमापुर के जिला प्रशासन, परिवार और मित्रों आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की और मृतक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। बाद में पार्थिव शरीर को कांगपोकपी ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। लैमनुनथेम सिंगसन एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 में सवार 241 लोगों में शामिल थीं, जो 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वह इंफाल की ओल्ड लैम्बुलने कॉलोनी की रहने वाली थीं, लेकिन 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद उनका परिवार कांगपोकपी जिले में चला गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in