एअर इंडिया ने 16 रूटों पर घटाई उड़ानें, तीन पर सेवा निलंबित की

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया निर्णय
Air_India
Published on

नई दिल्ली : टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई के बीच दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) की उड़ानों को निलंबित कर दिया है। साथ ही उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और पूर्व में दूर स्थित शहरों को जोड़ने वाले 16 इंटरनेशनल रूटों पर अपनी उड़ानों की संख्या को कम करने का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह निर्णय कंपनी ने अपने मर्जी से प्री-फ्लाइट सेफ्टी चेक्स को बढ़ाने और मिडिल ईस्ट में एयरस्पेस बंद होने के कारण उड़ानों में लग रही अधिक समय को एकोमोडेट करने के चलते लिया है।

242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी

भारतीय एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया की ओर से यह कदम उस वक्त उठाया जा गया है, जब कुछ ही दिन पहले अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट एआई 171 उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गई थी। इस भयानक हादसे में फ्लाइट में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी। दुर्घटना में कुल 242 यात्रियों में से सिर्फ एक यात्री की ही जान बच पायी थी। इसके पहले कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वह अगले कुछ हफ्तों के लिए अपने वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट्स से होने वाले इंटरनेशनल ऑपरेशन्स में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी, जिससे कि उड़ानों को सुचारू रूप से किया जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in