Air Asia के CEO ने मीटिंग के दौरान कराया शर्टलेस मसाज

Air Asia के CEO ने मीटिंग के दौरान कराया शर्टलेस मसाज
Published on

नई दिल्ली : एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि वो इसमें शर्टलेस होकर मीटिंग करते नजर आ रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद LinkedIn पर शेयर की है। टोनी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- एक तनावपूर्ण सप्ताह था। वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया। मैं इंडोनेशिया और एयर एशिया के मीटिंग के दौरान मालिश कराने के कल्चर को बेहतरीन मानता हूं। इस पोस्ट के बाद इंटरनेट की जनता भड़क गई। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे अच्छा भी बताया है।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा- हमें सभी शारीरिक आकारों का जश्न मनाना चाहिए। यूजर के कहने मतलब था कि फर्नांडीज ने अपने थुलथुले शरीर की परवाह किए बिना शर्टलेस होने का जो साहस दिखाया है, वो काबिले तारीफ है। शर्टलेस होने के लिए सिक्स पैक होना ही जरूरी नहीं है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- इस बॉस को प्यार करो।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in