G20 Summit: AI एंकर करेगी विदेशी मेहमानों का स्वागत … ‘आस्क गीता’ | Sanmarg

G20 Summit: AI एंकर करेगी विदेशी मेहमानों का स्वागत … ‘आस्क गीता’

नई दिल्ली : G20 Summit के लिए दिल्ली तैयार है। समिट स्थल यानी भारत मंडपम में 9-10 सितंबर को जी20 मेगा इवेंट होगा। इसमें दुनियाभर से आए दिग्गजों का स्वागत भी आम सा नहीं बल्कि खास होगा। एआई एंकर मेहमानों को भारत के स्वर्णिम इतिहास,लोक संस्कृति का दर्शन कराएगी। भारत के लोकतांत्रिक सफर की कहानी सहजता से कम शब्दों में बताएगी एआई एंकर। मंडपम में प्रवेश के साथ ही भारतीय परिधान में सजी धजी एआई एंकर देश दुनिया से आए वर्ल्ड लीडर्स का इस्तकबाल करेगी। उन्हें 30 सेकंड में मदर ऑफ डेमोक्रेसी से इंट्रोड्यूस कराएगी। फिर उन्हें उन्हीं की जुबान में डिजिटल इंडिया एग्जिबिशन की ओर बढ़ने का न्योता देगी।
हाई एंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
एआई एंकर को होलोबॉक्स में प्लेस किया गया है। एडवांस वॉयस क्लोनिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो रियल फील देता है। साड़ी में सहज सी दिखती एंकर सामने वाले का चेहरा डिटेक्ट कर ( फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी) उस शख्स का देश और नाम पता कर लेगी फिर उन्हीं की भाषा में जवाब देगी। अंग्रेजी भाषा बोलने वाले से अंग्रेजी में, हिंदी बोलने वाले से हिंदी में और फ्रेंच बोलने वाले से फ्रेंच में ही रिस्पॉन्ड करेगी।
‘आस्क गीता’ टूल से मिलेगा हर सवाल का परफेक्ट जवाब

प्रदर्शनी का एक और आकर्षण गीता एआई भी है। एक कियोस्क है जिसमें भारतीय धर्म ग्रंथ भगवद् गीता के जरिए जीवन के गूढ़ प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल गीता के किस श्लोक या अध्याय के सहारे ये जवाब पूछने वाले तक पहुंचा रहा है इसका भी जिक्र होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत मंडपम में ये डिजिटल इंडिया का संसार बसाया है।

 

Visited 219 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर