Rohit और Virat की रिटायरमेंट के बाद Ashwin ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के लिए आने वाला समय थोड़ा कठिन - Ashwin
Rohit और Virat की रिटायरमेंट के बाद Ashwin ने दिया बड़ा बयान
Published on

नई दिल्ली - भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। इन दोनों खिलाड़ियों की भरपाई करना आसान नहीं होगा। एक ओर जहां नए टेस्ट कप्तान के चयन की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर विराट के नंबर-4 स्थान को भरने के लिए किसे मौका मिलेगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन का भी इस मुद्दे पर बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि रोहित और कोहली के जाने के बाद भारतीय टीम के लिए आने वाला वक्त कुछ हद तक मुश्किल हो सकता है।

ये टीम इंडिया के लिए ये एक कठिन परीक्षा का समय

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि दोनों खिलाड़ी एक साथ रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाला समय किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। अश्विन ने यह भी कहा कि अब टीम इंडिया में मौजूदा हेड कोच के युग की शुरुआत हो रही है। उन्होंने संकेत दिया कि इंग्लैंड दौरे के लिए जब नई टीम घोषित की जाएगी, तो वह काफी बदली हुई नजर आएगी, जिसमें संभवतः जसप्रीत बुमराह सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे।

अश्विन ने यह भी जताया कि उन्हें लगता है रोहित और कोहली दोनों में अभी और क्रिकेट बाकी है। उनके अनुसार, कोहली आराम से टेस्ट क्रिकेट में एक या दो साल और खेल सकते हैं और रोहित को भी कम से कम इंग्लैंड सीरीज तक टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए, क्योंकि टीम को इस समय नेतृत्व की सख्त जरूरत है – और अनुभव तो खरीदा नहीं जा सकता।

बुमराह कप्तानी के हकदार

टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं और सभी की नजरें इस फैसले पर टिकी हैं। इस पर रविचंद्रन अश्विन ने अपने बयान में कहा कि उनके मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस जिम्मेदारी के सबसे उपयुक्त दावेदार हैं, क्योंकि वे फिलहाल टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं को यह भी ध्यान रखना होगा कि बुमराह का वर्कलोड काफी अधिक है, इसलिए यह फैसला सोच-समझकर लिया जाना चाहिए। अश्विन ने यह भी जोड़ा कि कप्तानी के लिए बुमराह के अलावा और भी विकल्प टीम के पास मौजूद हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है और पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in