Kolkata के बाद अब बेंगलुरु में Rape | Sanmarg

Kolkata के बाद अब बेंगलुरु में Rape

Death sentence

बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक युवती का रविवार तड़के एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) रमन गुप्ता ने बताया कि युवती शहर के एक कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा है और वह कोरमंगला में एक समारोह के बाद हेब्बागोडी स्थित अपने घर लौट रही थी। गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस व्यक्ति से उसने लिफ्ट ली थी उसने बलात्कार किया। हमने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।” उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वह कोरमंगला में एक समारोह में गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ केवल एक ही संदिग्ध है, जिस व्यक्ति ने उसे लिफ्ट दी थी उसी पर बलात्कार करने का संदेह है और हमारी जांच जारी है।”

गुप्ता के कहा कि पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर गए थे और उन्होंने पीड़िता तथा उसके रिश्तेदारों से बात की। उन्होंने कहा,‘‘हमने सारी जानकारी एकत्र कर ली है और पांच टीमें गठित कर दी हैं। हम जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

 

Visited 169 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर